महानन्द अवधूत आश्रम अलालपुर स्थित शिव मंदिर पर श्रद्धालु कर रहे जलाभिषेक

 

सुशील कुमार
घिरोर/मैनपुरी संदेश महल समाचार

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले के विकास खण्ड घिरोर क्षेत्र के मैनपुरी शिकोहाबाद रोड पर घिरोर से एक किलोमीटर की दूरी पर ग्राम अलालपुर मे स्थिति है महानन्द अवधूत आश्रम इस आश्रम के मंदिर मे भगवान शिव विराजमान है यहां श्रावन मास मे भक्तो का ताता लगा रहता है यहां पर अभिषेक चलते रहते है व भंडारे होते रहते है।मंदिर का इतिहास गावों मे कई और मंदिर है लेकिन यह मंदिर सड़क पर स्थिति है इस मंदिर पर लोगो की सच्चे मन से मांगी हुई मनोकामनाएं पूरी होती है इस लिए लोगो का इस मंदिर पर आने जाने वालोंकाताता लगा रहता है इस मंदिर का निर्माण स्वामी श्रीं सुखदेव जी महाराज ने कई वर्ष पूर्व कराया था इस मंदिर की कई विशेषताएं हैं इस मंदिर मे भक्तो का ताता लगा रहता है इस मंदिर पर अक्सर हवन पूजन भंडारेचलते रहते है यहां पर दूर दूर से भक्त आते है सभी की मनोकामनाएं पूर्ण होती है।पुजारी,,, राम कृष्णा पाण्डेय ने बताया कि भगवान भोलेनाथ की कृपा सब भक्तो पर रहती है यहां भक्तोंकी काफ़ी आस्था है। भक्त श्याम वीर चौहान ने बताया की इस मंदिर पर आने बाले भक्त को सुख शाँति हर तरह की कृपा प्राप्त होती है यहां से कोई भी भक्त खाली हाथ नहीं जाता है पर्यावरण के हिसाब से भी मंदिर अति उत्तम है यहां तरह तरह के वृक्ष लगे हुए हैं जिससे मन को बहुत शांति सुकून मिलता है।

error: Content is protected !!