महाशिवरात्रि पर्व पर मेंढक मंदिर में ओयल स्टेट के राजा और रानी करेंगे रूद्राभिषेक

 

रिपोर्ट
जेपी रावत
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार

महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर ऐतिहासिक मेढक मंदिर में नर्मदेश्वर शिवलिंग सजकर तैयार हो गया है। मंदिर के पुजारी शांति के अनुसार ओयल स्टेट के राजा वीएनडी सिंह और रानी सुधा सिंह भूत भावन भगवान शिव का रुद्राभिषेक करेंगे।

मेढक मंदिर में नर्मदेश्वर शिवलिंग

महाशिवरात्रि पर्व पर प्रतिवर्ष की भांति ही प्रात: श्रीराम चरित मानस का पाठ प्रारंभ किया गया, जो आज शिवरात्रि तक निरंतर चलता रहेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का मंचन मंदिर प्रांगण में किया जाएगा, कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिव विवाह विशेष रहेगा।इस मंदिर में सबसे अहम बात यह है कि यहां नर्मदेश्वर महादेव का शिवलिग रंग बदलता है।

मंदिर की विशेषता यह है कि मंदिर के बाहरी दीवारों पर शव साधना करती उत्कीर्ण मूर्तियां इसे तांत्रिक मंदिर बताती हैं। मंदिर का छत्र भी सूर्य की रोशनी के साथ पहले घूमता था, पर अब वो क्षतिग्रस्त पड़ा है।

 

error: Content is protected !!