महिला का अर्धनग्न शव मिलने के मामले में हत्या की हुई पुष्टि खुलासे में जुटी पुलिस

 

रिपोर्ट
गौरव गुप्ता
लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार

संदिग्धावस्था हालत में महिला का अर्धनग्न शव मिलने के मामले में महिला की गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है।पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के मुताबिक गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई है। मामले में तहरीर न मिलने से मुकदमा पंजीकृत नहीं किया जा सका है।
बताते चलें कि मितौली थाना क्षेत्र के एक गांव में 55 वर्षीय महिला का शव उसके गन्ने के खेत में मिला था। खेत के बाहर उसकी चप्पल पड़ी थी। गला साड़ी से कसा हुआ था। साथ ही महिला के शरीर से कपड़े भी अस्त व्यस्त मिले थे। मामले में परिजन ने हत्या की आशंका जताई थी। परिजन की सूचना पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था।थाना प्रभारी सुनीत कुमार का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की मौत का कारण गला दबाकर हत्या बताया गया है। इधर, हत्या की घटना को लेकर गांव में तरह तरह की लोग चर्चा कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने में जुटी है। घटना के खुलासे के लिए पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। वहीं दूसरे दिन भी परिजन ने अभी तक पुलिस को कोई तहरीर नहीं दी है। देर शाम महिला के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया है।सीओ मितौली अभय प्रताप मल्ल ने बताया कि घटना के खुलासे के प्रयास लगातर किए जा रहे हैं। संदिग्ध लोगों से घटना के हर पहलू को ध्यान में रखते हुए पूछताछ की जा रही है।

error: Content is protected !!