रिपोर्ट
मोहम्मद आसिफ
मैनपुरी संदेश महल समाचार
मैनपुरी के थाना कुरावली क्षेत्र में जमीन की असली मालकिन को मृत दर्शाते हुए फर्जी कागजात तैयार कर जमीन नाम कराने के मामले में पुलिस ने कोर्ट के निर्देश पर वारंटी व वांछित चल रही महिला प्रधान व लेखपाल को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की।
बताते चलें कि पूरा मामला जनपद मैनपुरी के थाना कुरावली क्षेत्र के ग्राम नगला ऊसर निवासी महिला कैला देवी उर्फ कलावती पत्नी राम दास उर्फ राम प्रसाद की गाटा संख्या 1017 की 1.092 हेक्टेयर जमीन को ग्राम प्रधान नगला ऊसर चंद्रावती पत्नी खेतपाल, विनोद, सुभाष, विशाल, रवि पुत्रगण पार्वती,पूनम, आशा पुत्री रामदास तथा लेखपाल विनोद भारती ने महिला कैला देवी को फर्जी तरीके से 14 नवंबर 2009 मृत दर्शाकर दस्तावेज तैयार कर जमीन अपने व परिजनों के नाम दर्ज करा ली थी। जिसकी रिपोर्ट कैला देवी ने 15 अक्टूबर 2019 को कोर्ट के निर्देश पर थाना में दर्ज कराई थी। पुलिस द्वारा मामले की छानबीन करते हुए आरोपी सुभाष पुत्र रामदास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था।
जिसके बाद वांछित चल रहे अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं हो सके। अभियुक्तों के लगातार फरार रहने पर कोर्ट द्वारा वारंट जारी कर दिए गए जिसको लेकर पुलिस को कड़े निर्देश दिए गए।
कोर्ट के निर्देश पर रविवार को थाना के वरिष्ठ उपनिरीक्षक सुखबीर सिंह, उप निरीक्षक अजय मलिक, लायक राम शर्मा, महिला कांस्टेबल ऊषा, हेमलता के साथ ग्राम नगला उसर स्थित आवास से महिला प्रधान चंद्रावती पत्नी खेतपाल को गिरफ्तार कर लिया तथा जीटी रोड स्थित तहसील गेट से लेखपाल विनोद भारती पुत्र होरीलाल निवासी मोहल्ला भीमनगर को गिरफ्तार कर कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।मामले की वादी कैला देवी ने उक्त जमीन को 28 जनवरी 2009 को सावन देवी पत्नी महेश चंद्र निवासी ग्राम जुन्हैसा से खरीदा था। उसी जमीन पर कैला देवी कब्जा दखल लेकर कृषि कार्य करती आ रही थी। मामले की जानकारी कैला देवी को उस समय हुई थी जब आरोपी ग्राम प्रधान उसकी जमीन को दूसरे लोगों को बिक्री करने का प्रयास कर रही थी।