महिला प्रधान ने मनरेगा को रौदने का बीडियो हैसर पर लगाया आरोप

 

रिपोर्ट
घनश्याम तिवारी
धनघटा संतकबीरनगर संदेश महल समाचार

चमन की बाग को जब माली ही रौदाने लगे तो फिर फूलों के खुशबू की जगह सिर्फ दुर्गंध ही फैलेगी। कुछ ऐसा ही मामला इन दिनों हैसर ब्लॉक में देखने को मिल रहा है। एक तरफ जहां एडीओ पंचायत ने अपने कृत्य से पंचायती राज विभाग की साख पर बट्टा लगाया वही अब बीडीओ पर मनरेगा को रौंदने का गंभीर आरोप लगाते हुए एक महिला प्रधान ने सीडीओ के कार्यालय पर पहुंच कर न्याय की गुहार लगाते हुए शिकायती पत्र सौंपा है।
जानकारी के अनुसार रामपुर मध्य की महिला ग्राम प्रधान वंदना देवी ने बुधवार को सीडीओ कार्यालय में पहुंच कर एक शिकायती पत्र सौंपा। महिला प्रधान ने पत्र में आरोप लगाया कि उनकी ग्राम पंचायत में बिना उनके और सचिव की जानकारी के बीडीओ ने कुछ ठेकेदारों से मिलकर गांव में आठ पशुसेड़ों का मनरेगा से भुगतान करा दिया। जानकारी होने पर जब महिला प्रधान ने इसकी शिकायत बीडीओ से किया तो उन्होंने इस मामले में मुंह बंद रखने की चेतावनी देते हुए गांव में जांच करा कर मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगे। प्रधान ने आशंका प्रकट करते हुए कहा कि इस रैकेट ने मनरेगा की पत्रावलियों पर ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव का फर्जी हस्ताक्षर भी बना दिया होगा। महिला प्रधान ने सीडीओ से समूचे प्रकरण की जांच उच्चस्तरीय टीम से कराने की मांग किया है। अब महिला प्रधान की शिकायत जिम्मेदार अधिकारियों के लिए भी सिरदर्द बन गई है। जिले में लगातार विकास और पंचायती विभाग के अधिकारियों पर लग रहे आरोप के चलते इनकी उच्चस्तरीय जांच भी जरूरी हो गई है। सवाल यह है कि विभाग के अधिकारियों पर जनमानस का भरोसा कायम रखने के लिए क्या जिलाधिकारी की तरफ से कोई ठोस कदम उठाया जायेगा या फिर एक जनप्रतिनिधि का हौसला साहबों के जांच रूपी आश्वासनों की फाइलों में सिमट कर रह जायेगा? महिला प्रधान ने डीएम को भी पत्र देकर मामले में कार्रवाई की मांग किया है। इस संबंध में पूछे जाने पर मुख्य विकास अधिकारी सत्येन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि मामला बेहद गंभीर है। इसकी जांच करा कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

error: Content is protected !!