विनोद कुमार दूबे
संतकबीरनगर संदेश महल समाचार
महुली थाना क्षेत्र के मैनसिर में एक बीयर की दुकान के पास एक मकान के बरामदे में 55 वर्षीय अज्ञात ब्यक्ति का शव मिला है। चौकीदार की सूचना पर पुलिस ने कागजी करवाई पूरा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। महुली पुलिस क्षेत्र के मैनसिर तिराहे पर बीयर की दुकान दुकान के पास मकान के बरामदे में एक 55 वर्षीय अधेड़ का शव मिला है। थानाध्यक्ष केडी सिंह, हल्का दरोगा राजेश मिश्रा मय फोर्स पहुंच गए। ग्रामीणों से जानकारी लेकर शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेजवा दिया! दरोगा ने बताया कि उक्त खाली मकान विश्वनाथपुर के रहने वाले सुभाष चन्द्र पाण्डेय का है। जो वर्तमान में खाली है।
ताला बंद था। लोगो से ज्ञात हुआ है। कि मृतक को शनिवार की देर शाम को तिराहे पर देखा था। शव को सुरक्षित मॉर्चरी हाउस पर पहचान के लिए रखवाया गया है। पहचान के लिए प्रयास कराया गया। लेकिन उसकी शिनाख्त नही हो सकी।