महुली पुलिस ने अवैध गांजा के साथ शातिर अभियुक्त को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट –घनश्याम तिवारी
संतकबीरनगर,संदेश महल समाचार

पुलिस अधीक्षक सोनम कुमार द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत अवैध मादक पदार्थों की बिक्री व परिवहन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्षो को दिये गये हैं।निर्देश के अनुक्रम में प्रभारी निरीक्षक थाना महुली रवीन्द्र कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा क्षेत्र भ्रमण / चेकिंग के दौरान शातिर अभियुक्त नाम पता भरत गुप्ता पुत्र पारसनाथ गुप्ता निवासी महुली खास थाना महुली जनपद संतकबीरनगर को ग्राम सिदाही को जाने वाली सड़क पुलिया के पास से गिरफ्तार कर कब्जे से 800 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध थाना महुली पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही की गयी

error: Content is protected !!