रिपोर्ट/- रणजीत सिंह बहराइच संदेश महल समाचार
एक युवक ने मां की गोद से दो माह के मासूम का अपहरण कर लिया। महिला ईटहा से बच्चे का इलाज कराने आई थी। घटना के बाद सभी थानों को अलर्ट कर दिया गया। उधर, बच्चे को लेकर अपहर्ता टेंपो से गोंडा के लिए निकल गया, लेकिन अन्य सवारियों को उस पर शक हो गया और वह पकड़ा गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मासूम को संरक्षण में लेकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। वहीं, अपहर्ता को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है।
मिली जानकारी अनुसार नानपारा कोतवाली क्षेत्र के ईटहा निवासी कामिनी रविवार को ससुर हनुमान प्रसाद के साथ दो माह के मासूम का इलाज कराने बहराइच आईं थीं। अस्पताल चौराहे के पास स्थित एक निजी चिकित्सक के यहां पहुंचने पर उसे एक युवक ने रोक लिया। इसके बाद दूसरी जगह बेहतर इलाज का झांसा दिया। कामिनी ने आरोप लगाया कि युवक संदिग्ध लग रहा था इसलिए मना कर दिया। कुछ देर बाद ही मौका पाकर युवक फिर आया और कामिनी के हाथ से बच्चा छीनकर भाग गया। कामिनी जोर-जोर से रोने लगी तो मौके पर भीड़ जमा हो गई। इसके बाद मामले की जानकारी पुलिस को दी गई तो कोतवाल देहात सतेंद्र बहादुर सिंह पहुंच गए और सभी थानों को अलर्ट कर दिया।अपहर्ता मासूम को लेकर टेंपो से गोंडा की ओर निकल गया। टेंपो में बैठे अन्य लोगों को उस पर शक हुआ तो पूछताछ शुरू की। चिलवरिया चौकी पर सूचना भी दे दी गई। इसके बाद पुलिस ने मासूम को संरक्षण में लेकर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। अपहर्ता को गिरफ्तार कर लिया गया है।