रिपोर्ट
विनोद कुमार दुबे
संतकबीरनगर संदेश महल समाचार
महुली थाना क्षेत्र के जमुनी काला के बीच घटित घटना में माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों से रुपयों से भरा बैग छीनकर लुटेरे चंपत हो गए।
प्राप्त सूचना के अनुसार आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस लिमिटेड (मन्नापुरम गोल्ड लोन )सहजनवा गोरखपुर के 2 कर्मचारी अविनाश तिवारी पुत्र अशोक तिवारी ग्राम व पोस्ट सिसवा बाजार जनपद महाराजगंज व राहुल गौड़ पुत्र कन्हैया प्रसाद ग्राम बेलवा बाबू राम पोस्ट नेबुआ नौरंगिया जनपद कुशीनगर संत कबीर नगर जिले के महुली थाना क्षेत्र अंतर्गत इंडिया गांव में माइक्रो फाइनेंस की वसूली हेतु आए थे। यह फाइनेंस कंपनी महिलाओं के समूह में 30 हजार से लेकर 80 हजार तक का समूह बांटती है कंपनी के दोनों प्रतिनिधि आज पर इंडिया गांव से लगभग 3 बजे दिन में 90400 रुपए की रकम समूह के माध्यम से कलेक्शन करके वापस अपने कंपनी के ऑफिस जा रहे थे तभी 4 बजे के लगभग जमुनी कला के निकट नहर के पास से उनके पीछे-पीछे आ रहे हैं एक बाइक पर सवार होकर पीछे से आए और पिस्टल निकालकर दोनों कर्मचारियों को रोक लिया गाली देते हुए रुपयों से भरा बैग छीनकर वापस उसी दिशा में भाग गए घटना की सूचना पाकर चौकी प्रभारी मोल्लापुर धर्मेंद्र कुमार यादव उच्चाधिकारियों को अवगत करा कर घटनास्थल पर पहुंचे सूचना पाकर प्रभारी निरीक्षक महोदय रणविजय सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी धनघटा रामप्रकाश घटना स्थल पर पहुंच कर जानकारी लिया और बदमाशों के तलाश में जुट गये।