विनोद कुमार दूबे
संतकबीरनगर संदेश महल समाचार
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा घोषित परिणाम के तहत जनपद संतकबीरनगर के आर0 पी0 यादव बालिका उ0 मा0 विद्यालय मड़हाजोत, संतकबीरनगर हाईस्कूल 2022 में पलक यादव पुत्री दिनेश यादव ग्राम झिंगुरापार थाना महुली निवासी ने 93.8% अंक प्राप्त कर जिले व अपने विद्यालय की टापर बनी है वही विद्यालकी पलक चौधरी फूलचन्द्र चौधरी ने 84.33% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान व प्रज्ञा गुप्ता पुत्री मनोज गुप्ता ने 81.16 अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त की हैं तीनों छात्राओं को विद्यालय के प्रबंधक व नाथनगर थनगर ब्लाक के पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी व भाजपा नेता कृष्ण चन्द्र यादव ने तीनो छात्राओं को मिठाई खिलाकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हे बधाई दी । इस दौरान विद्यालय की प्रधानाचार्य रेनु यादव सहायक अध्यापक रामजी मिश्र , कमला पति सिंह , कमलनरायन दूबे , तशनिम , प्रदीप , नगेन्द्र यादव ,विनोद चौधरी आदि शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रहे।