मानवता की मिसाल बनी बाराबंकी पुलिस खोए हुए मासूम को ढूंढकर परिजनों से मिलाया

बाराबंकी संदेश महल
कल का दिन बाराबंकी पुलिस के लिए एक भावुक और मानवीय दृष्टिकोण से प्रेरणास्पद रहा। गश्त के दौरान मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र में बेलहरा कस्बे में पुलिस को एक मानसिक रूप से असहाय लगभग 10 वर्षीय बालक मिला। बालक न तो अपना नाम बता सका,न ही घर का कोई पता।पर पुलिस टीम ने हिम्मत नहीं हारी। बालक की तस्वीर को सोशल मीडिया और डिजिटल वालंटियर ग्रुप्स में साझा किया गया। कुछ ही समय में एक अच्छी खबर आई बालक की पहचान हो गई और उसके परिजनों को सूचित किया गया।
परिजन जब सीतापुर से बाराबंकी पहुँचे तो भावुक क्षणों में पुलिस ने बालक को सौंपा। वह मासूम चेहरा फिर से अपने परिवार की गोद में खिल उठा।पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह ने इस संवेदनशील कार्य को मान्यता देते हुए पूरी पुलिस टीम को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करने की घोषणा की है।

error: Content is protected !!