रिपोर्ट/- संदीप तिवारी वाराणसी संदेश महल समाचार
चैत नवमी को प्रतिवर्ष होने वाला हवन पूजा इस वर्ष भी बड़े धूम धाम से मानापुर छतेरी गांव में स्थित मानेश्वर महादेव मंदिर पर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सम्पन्न हुआ। व्यवस्थापक डब्लू पुजारी ने बताया कि नवमी के दिन हम लोग जो पूजा हवन करते है सम्पूर्ण मानापुर छतेरी परिक्षेत्र के सुख शांति के लिए किया जाता है। तत्पश्चात गांव की महिलाये शीतला माता को धार चढ़ा कर अपने परिवार के कुशलता के लिए माँ से आशीर्वाद प्राप्त करती है।उसके बाद प्रसाद वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ माता के भक्त डब्लू पुजारी सोनू तिवारी ने बताया कि माता रानी की कृपा से हर वर्ष की भांति हम लोगो ने हवन पूजन का सफल आयोजन किया । कार्यक्रम मे मुख्य रूप से अमरनाथ तिवारी रामजियावन तिवारी आनंद चंदू तिवारी बब्बू तिवारी प्रमोद गौंड मन्नू तिवारी गुलाब तिवारी अनुज तिवारी लल्लू तिवारी विनोद कन्नौजिया का सहयोग सराहनीय रहा।