हिमांशु यादव
फर्रुखाबाद संदेश महल समाचार
जनपद फर्रुखाबाद के थाना जहानगंज क्षेत्र के रुनी चुरसई गांव का है मामला आपको बताते चलें कि प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर जीवन लीला की समाप्त प्रेमी युगल दोनों एक दूसरे के थे रिश्तेदार काफी समय से दोनों में चल रहा था प्रेम प्रसंग युवक के मामा की लड़की से काफी समय से चल रहा था प्रेम प्रसंग प्रेम प्रसंग में रिश्तेदारी बन रही थी बाधक युवक कल आया था अपने मामा के घर युवक ने मामा की लड़की के साथ प्रेम प्रसंग में की आत्महत्या युवती ने जहरीला पदार्थ खाकर जीवन लीला की समाप्त युवक फांसी के फंदे पर झूला युवक के मामा ने जब मवेशी का चारा लेने के लिए खटखटाया था। गेट खटखटाने पर नहीं खुला गेट तो जोर से मारा धक्का गेट खुलते ही उड़े मामा के होश युवक को फांसी के फंदे पर तो युवती को फर्श पर पड़ा देखा सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची दोनों शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।