सूर्य प्रकाश मिश्र सीतापुर संदेश महल समाचार
हरगांव सीतापुर—हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में नाली द्वारा पानी के निकास को लेकर हुई दो पक्षों के बीच कहासुनी के तहत गांव के कुछ लोगो ने एक परिवार पर लाठी,डंडों व धारदार हथियारों से लैश होकर अचानक हमला कर दिया।जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो जिन्हें सीएचसी हरगांव में भर्ती कराया । हरगांव थाने में पीडित परिवार ने तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरगांव थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कटेसर निवासी जगदीश पुत्र छोटकऊ के घर का पानी नाली में निकालने को लेकर दूसरे पक्ष के धर्मेन्द्र पुत्र बांके, बालक,सुरेश व बांके पुत्रगण मुन्नू ने संगठित होकर एक साथ लाठी डंडो,व लात घूंसों से मारा पीटा। जिससे जगदीश परिवार के कई लोगों को गंभीर चोट आयी है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया । पीडित परिवार ने हरगांव थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगायी है । थाना प्रभारी निरीक्षक भानु प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी ।