सूरज रस्तोगी
लखीमपुर खीरी संदेश महल समाचार
मितौली बाजार में गंदगी और कीचड़ का अंबार लगा हुआ है।जहां पर शासन प्रशासन की निगाहें नहीं पहुंच रही हैं। या फिर दबंगों की मनमानी है। एक तरफ योगी जी ने स्वच्छता मिशन का निर्देश दिया है ।निर्देशों का अनुपालन कर रहे हैं सक्षम अधिकारी। बाजार में अतिक्रमण का अंबार लगा हुआ है। अनेकों बीमारियां फैल रही है। क्षेत्रवासियों को कूड़े और गंदगी से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अब देखना यह है। कि आगे विभागीय सक्षम अधिकारी अतिक्रमण पर ध्यान देते हैं। या नहीं । या यूं ही अतिक्रमण का अंबार लगा रहेगा ।या कोई कार्रवाई होगी। तो सक्षम अधिकारी ही बता सकते हैं।