मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं को उनके सुरक्षा के प्रति किया गया जागरुक

रिपोर्ट–घनश्याम तिवारी
संतकबीरनगर ,संदेश महल समाचार

महिला सुरक्षा एवं महिला सशक्तिकरण हेतु जागरूकता के दृष्टिगत चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वाबलंबन, के तहत जनपद के थानों पर गठित महिला सुरक्षा विशेष दल द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र अंतर्गत आबादी क्षेत्र, बाजारों, भीड़भाड़ वाले इलाकों आदि स्थानों पर पहुंचकर बालिकाओं / महिलाओं को महिला उत्पीड़न की रोकथाम संबंधी अधिकारों एवं महिला उत्पीड़न के संबंध में जागरूक किया गया, जिसमें महिला सुरक्षा विशेष दल ने बालिकाओं / छात्राओं एवं महिलाओं को शासन द्वारा चलाई जा रही हेल्पलाइन नंबर- 1090, 1076, 181, यूपी 112 आदि के बारे में जानकारी दी गई तथा किसी भी अप्रिय घटना के बारे में संदेह होने पर उक्त नंबर या तत्काल थाना पुलिस को सूचित करने के बारे में जागरूक किया गया ।

error: Content is protected !!