मिश्रिख इलाके के पास बाघ देखे जाने से ग्रामीणों में दहशत

 

रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार

मिश्रिख इलाके के डींगरपुर गांव के पास बाघ जैसा वन्य जीव देखे जाने से ग्रामीण दहशत में हैं।वन्य जीव के पगचिन्ह मिलने के बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम ने पड़ताल की। रेंजर ने टाइगर के पैरों के निशान होने की बात कही है। वन्य जीव ने किसी को नुकसान नहीं पहुंचाया लेकिन करीब 30 गांवों में दहशत का माहौल है। वन विभाग की कई टीमें इलाके में कांबिंग कर रही हैं।
मिली जानकारी अनुसार डींगरपुर के बाहर ग्रामीणों ने एक जानवर को काफी तेज गति से भागते हुए देखा। बताया जा रहा है कि गांव के बाहर किसी जानवर के पगचिन्ह देखे गए हैं। इसके बाद सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। रेंजर लईक अहमद, वन दरोगा एसएम शुक्ला, अक्षय कुमार पांडेय, बीट प्रभारी अब्दुल अहमद खां, मन्ना लाल मिश्रा, वन रक्षक अनिल मौके पर पहुंचे। वन कर्मियों ने वन्य जीव के पैरों के निशानों की पड़ताल की। रेंजर लईक अहमद ने बताया कि पैरों के निशान टाइगर के लग रहे हैं।
तेंदुआ के पैर छोटे होते हैं। गांव के बाहर मिले पैरों के निशान बड़े हैं। ऐसे में टाइगर होने का अनुमान है। हालांकि, रेंजर ने टाइगर की आमद की पुष्टि से इन्कार किया है। बाघ की आमद की सूचना के बाद फूलपुर, झरिया, आंट, कुतुबनगर, दधनामऊ, मंडारी, रनियापुर, जलालपुर, भिठौली, नरसिंहौली समेत 30 30 गांवों के लोग दहशत में हैं। हालांकि, वन विभाग की टीम एहतियात बरतने और अकेले घर से न निकलने की अपील कर रही है।

error: Content is protected !!