संदेश महल
सीतापुर। आध्यात्म, आस्था और सनातन संस्कृति का भव्य संगम चौरासी कोसी परिक्रमा मेला महोत्सव-2025 का शुभारंभ मंगलवार को विधि-विधान से पूजन-अर्चन और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। जनपद के प्रभारी मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने संत-महात्माओं की उपस्थिति में पूजा-अर्चना कर मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे, जिन्होंने वैदिक मंत्रोच्चारण और धार्मिक अनुष्ठानों के बीच इस दिव्य आयोजन का साक्षी बनने का सौभाग्य प्राप्त किया।महोत्सव में कई गणमान्य अतिथि भी शामिल हुए, जिनमें प्रमुख रूप से विधान परिषद सदस्य पवन सिंह चौहान, विधायक रामकृष्ण भार्गव, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला, जिलाधिकारी अभिषेक आनंद, नगर पालिका अध्यक्ष नेहा अवस्थी और उनके प्रतिनिधि मुनीन्द्र अवस्थी मौजूद रहे। इनके अलावा नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि खैराबाद अभिषेक गुप्ता, स्थानीय संत-महात्मा, मीडिया प्रतिनिधि और अन्य गणमान्य लोग भी इस धार्मिक मेले में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने पहुंचे।
प्रभारी मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने कहा कि चौरासी कोसी परिक्रमा मेला हमारी सनातन संस्कृति का द्योतक है। यह केवल एक धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि हमारी आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विरासत को जीवंत रखने का माध्यम भी है। यह उत्सव श्रद्धालुओं को धर्म, अध्यात्म और भक्ति के पथ पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है।महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर स्थानीय विद्यालयों की छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किए। उनके मधुर स्वरों में गाई गई वंदे मातरम और हे शारदे माँ जैसी प्रस्तुतियों ने वातावरण को भक्तिमय कर दिया। दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ छात्राओं की प्रस्तुति का स्वागत किया।
मेला महोत्सव के दौरान भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें देश के प्रसिद्ध कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रसिद्ध भजन गायिका तृप्ति शाक्य, भजन सम्राट प्रेम प्रकाश दुबे और शास्त्रीय गायक साजन मिश्रा ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से भक्तिरस की गंगा बहा दी।तृप्ति शाक्य ने अपनी प्रस्तुति की शुरुआत सत्यम शिवम सुंदरम भजन से की, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा। इसके बाद उन्होंने कभी राम बनके चले आना, प्रभु जी चले आना भजन प्रस्तुत किया, जिसे सुनकर श्रद्धालु भक्ति भाव में डूब गए। प्रस्तुति के बाद उन्होंने कहा कि हम बहुत बड़ा गर्व महसूस कर रहे हैं कि महर्षि दधीचि मिश्रिख तीर्थ की इस पावन धरा पर मुझे यह कार्यक्रम करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मैं जिला प्रशासन व पर्यटन विभाग का बहुत-बहुत आभार व्यक्त करती हूँ।
प्रेम प्रकाश दुबे ने राम नाम की लूट है, लूट सके तो लूट प्रस्तुत कर माहौल को भक्तिमय बना दिया। साजन मिश्रा की शास्त्रीय प्रस्तुति ने संगीत प्रेमियों को भाव-विभोर कर दिया। उनके द्वारा गाए गए कृष्ण भजन ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।चौरासी कोसी परिक्रमा मेला महोत्सव-2025 आस्था, अध्यात्म और भारतीय संस्कृति का अनुपम उदाहरण है। भव्य आयोजन, प्रसिद्ध कलाकारों की प्रस्तुतियां, संत-महात्माओं के प्रवचन और श्रद्धालुओं की भारी भीड़ ने इस मेले को दिव्य और भव्य बना दिया है।श्रद्धालुओं की भारी भीड़, भक्ति-भाव में डूबे भक्तगण और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने इस मेले को ऐतिहासिक बना दिया है। आने वाले दिनों में यह आयोजन और भी भव्य और दिव्य रूप लेगा।