रिपोर्ट/- सूर्य प्रकाश मिश्र सीतापुर संदेश महल समाचार
मिश्रिख सिधौली मार्ग पर कल्ली चौराहा निकट पेट्रोल पंप के पास अज्ञात ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी मौके पर दो लोगों की मौत हो गई।मौके पर पहुंची पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया।
मिली जानकारी के अनुसार सीतापुर कोतवाली में मिश्रिख इलाके में देर रात मुंडन संस्कार से लौट कर आ रहे बाइक सवार युवकों को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।
गोसाई पुरवा थाना घूंघटेर जनपद बाराबंकी निवासी धर्मेश (22) पुत्र सियाराम अपने साथी बांसखेड़ा रालामऊ थाना संदना निवासी रामसरन उर्फ गुड्डू (38) वर्ष पुत्र राम प्रताप के साथ मुंडन संस्कार से घर जा रहे थे, इस बीच मिश्रिख सिधौली मार्ग पर कल्ली चौराहा निकट पेट्रोल पंप के पास अज्ञात ट्रक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।