रिपोर्ट
हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
- जनपद मैनपुरी कस्बा भोगांव में
संविधान निर्माता एवं भारत रत्न बाबा साहब डॉ0 भीमरॉव अम्बेडकर जी की जयन्ती पर नगर में शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें मुस्लिम रोजेदारों द्वारा स्टॉल लगाकर शर्बत व ठंडा पानी पिलाया गया साथ ही शोभायात्रा एवं कमेटी पदाधिकारिओं पर जगह जगह पुष्प वर्षा की गई।
गुरुवार को दोपहर बाद बाबा साहेब डॉ0 भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर शोभायात्रा का आयोजन किया गया। नगर स्थित पुरानी आलूमण्डी सेशोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। शोभायात्रा यात्रा नगर में भ्रमण करती हुई मुख्य बाजार से होती हुई मोहल्ला भीमनगर पहुंचकर समाप्त हुई। शोभायात्रा के दौरान पुलिया वाली मस्जिद के पास मुस्लिम रोजेदार गुलज़ार अहमद पत्रकार, उवैश शेख, सरताज खान, समीर खान, मो0 शाहिद आदि द्वारा ठंडे पानी के स्टॉल लगाकर शोभायात्रा में शामिल लोगों को भीषण गर्मी में ठंडा पानी पिलाया गया और पुष्प वर्षा की। वहीं पीपल मण्डी में शिक्षक डॉ0 अयाज मंसूरी द्वारा शोभायात्रा में शामिल लोगों को भीषण गर्मी में शर्बत पिलाया गया। साथ ही कमेटी के पदाधिकारियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया।
बाबा साहब डॉ0 भीमरॉव अम्बेडकर जी की जयन्ती पर कमेटी के अध्यक्ष सुशील कुमार, सुरेश चन्द्र भारती, मनोज कुमार, नेशनल इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मदन कुमार, इमरान जावेद, दीपक पेंटर, आनन्द कुमार, अजय सागर, आशाराम, सुल्तान सिंह आदि लोग मौजूद रहे!