मेडिकल स्टोरों पर धड़ल्ले से चल रहा नशे के इंजेक्शन का अवैध कारोबार

रिपोर्ट
प्रताप सिंह
मथुरा संदेश महल समाचार

मथुरा जनपद के ग्रामीण इलाको में ड्रग विभाग की लापरवाही से खुले आम नशे के इंजेक्शन बेेचे जा रहे हैं। छाता कस्बा में इस समय मेडिकल स्टोरों पर धड़ल्ले से नशे के इंजेक्शन बेेचे जा रहे है। जिसकी वजह से युवाओं में नशे की आदत पड़ रही है। मिली जानकारी के अनुसार छाता कस्बे के मेन बाजार में स्थित सभी मेडिकल संचालक अपनी कमाई के चक्कर में युवाओं की जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे है। और बाई नोरफाइन नामक इंजेक्शन जिसकी कीमत मात्र ₹14 उस इंजेक्शन को नौजवानों को ₹50 का दे रहे है। इस तरफ ना तो कोई पुलिस प्रशासन और ना ही औषधि विभाग ध्यान दे रहा है जबकि इस नशे की वजह से नौजवानों की जिंदगी खराब हो रही है।
जब इस विषय में एक नशा करने वाले नौजवान से बात की तो उसने बताया कि उसे अब इंजेक्शन की आदत पड़ चुकी है। और अगर उसे इंजेक्शन नहीं लगता तो उसकी तबीयत खराब होने लगती है। इस इंजेक्शन को लेने के लिए यहां पर दूर दूर से भी लोग आते है। उसने अपना पता होडल बताया जोकि कि छाता में केवल नशे का इंजेक्शन लेने के लिए ही आया था उस व्यक्ति ने यह भी बताया कि वह यहां पर केवल अभी नहीं पिछले तीन-चार साल से लगातार आ रहा है। और नशे का इंजेक्शन मेडिकल संचालकों से लेकर अपने आप ही लगा लेता है। नशे के इंजेक्शनों का कारोबार छाता में दिन रोज पनप रहा है लेकिन औषधि विभाग द्वारा इस पर कोई भी कार्यवाही नहीं की जा रही है।

error: Content is protected !!