मेरठ औरैया मुजफ्फरनगर के बाद अब फर्रुखाबाद में पत्नी बनी हैवान गुप्तांग पर धारदार हथियार से हमला

 

हिमांशु यादव
फर्रुखाबाद संदेश महल समाचार
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपने पति के प्राइवेट पार्ट पर धारदार हथियार से हमला कर उसे घायल कर दिया. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला जनपद फर्रुखाबाद का है मेरठ, औरैया, मुजफ्फरनगर के बाद अब फर्रुखाबाद में भी पत्नी बनी हैवान पति के गुप्तांग पर धारदार हथियार से हमला कर घायल करने और हत्या का प्रयास करने का आरोप उधर पत्नी रंजना का आरोप “हाथ-पैर बांधकर पति मेरे साथ करता था गलत काम गांव की ही एक लड़की से पति के थे अवैध संबंध, जिसके चलते मुझसे तलाक लेना चाहता था। पत्नी रंजना का दावा “पति नहीं रहना चाहता था मेरे साथ उसने खुद किया यह कृत्य बीते एक साल पहले हुई थी शादी, दोनों की आपस में बिल्कुल नहीं बनती थी। संदीप ने हाथ-पैर जोड़कर बचाई अपनी जान पत्नी रंजना ने धारदार हथियार से गुप्तांग पर किया हमला पति का आरोप

error: Content is protected !!