हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी थाना विछवा क्षेत्र का है मामला लड़कों से भी तेज फराटे दार भगाती है बाइक।
समलैंगिकता की चर्चा बड़ी तेज।
पति को छोड़ सकती हो लेकिन अपने दोस्त को नहीं। लड़की को लड़का, महिला को पुरुष, या पुरुष व युवक नाबालिक को अपने साथ बहला-फुसलाकर भगा ले जाने के मामले तो कई बार सामने आए लेकिन एक बॉय कट युवती इतनी गहरी दोस्ती हुई कि एक महिला अपने 3 बच्चों को लेकर उसके साथ नौ दो ग्यारह हो गई पीड़ित पति अपनी पत्नी की तलाश के लिए जगह-जगह गुहार लगाता हुआ नजर आ रहा है मामले की सूचना थाना पुलिस को भी दी गई है पुलिस मामले में छानबीन कर रही है। कुरावली थाना क्षेत्र के गांव हवेलिया निवासी संजीव पुत्र उजागर सिंह यादव ने तहरीर देते हुए बताया कि वह नोएडा में रहकर प्राइवेट नौकरी करता है उसकी शादी खुशबू नाम की लड़की से सन 2011 में हुई उसके बाद खुशबू से 3 बच्चे हुए जिसमें शालू कनक आर्यन 3 बच्चे पैदा हुए। उसकी पत्नी खुशबू की पड़ोसी गांव नेकपुरा थाना विछवा निवासिनी वंदना ऊफ विन्नू पुत्री अशोक यादव से हो गई। शुरुआत में उसे आम दोस्ती की तरह देखा फिर उनकी दोस्ती ज्यादा बढ़ गई उसकी पत्नी उसके साथ घूमने फिरने लगी बाइक पर बैठा कर घुमाने लगी। या उनकी चर्चा ज्यादा बड़ी तो उसने अपनी पत्नी को रोकने का प्रयास किया साथ ही डांटा मारपीट भी हुई तो उसकी पत्नी ने बहुत अच्छे शब्दों में कह दिया कि मैं तुम्हें छोड़ सकती हूं लेकिन वंदना को नहीं बंदना से उसकी दोस्ती की चर्चा दूर-दूर तक होने लगी साथ ही जब वह नोएडा से वापस घर आता और अपनी पत्नी से बात करना चाहता तो वह छत पर चली जाती और अगर मैं छत पर जाता तो वह नीचे चली जाती यह मामला कई महीनों तक चलता रहा। और उसके बाद बॉय कट लड़की के साथ उसकी पत्नी व तीन बच्चे गायब हो गए। उसका मानना है कि उसकी पत्नी किसी गिरोह के चक्कर में फस गई है और समलैंगिकता के चलते उसी के साथ रहना चाहती है। जव वह नेकपुरा शिकायत करने गया तो उसके परिवार के लोगों ने उसे भगा दिया। उसके साथ गाली गलौज कर दी। पति अपने बच्चों को पति पत्नी की तलाश करने के लिए कई जगह तहरीर दे चुका है थाना पुलिस को भी तहरीर दी है। उपनिरीक्षक विजेंद्र सिंह ने बताया कि मामले का प्रार्थना पत्र मिला है घटनास्थल दूसरी जगह का है लेकिन फिर भी पुलिस जांच कर रही है।लड़कों से भी तेज चलाती है लड़की गाड़ी पीड़ित ने जिस लड़की पर उसकी पत्नी को गायब करने का आरोप लगाया है वह लड़कों से भी तेज बायको को चलाती है साथ ही सारे शौक लड़कों जैसे हैं उसे कभी भी शर्म जैसी कोई बात नहीं लगती साथ ही बेहिचक बाजारों के साथ खेतों में घूमते हुए नजर आती है। पीड़ित ने बताया कुछ उसके और कई शौक है जिन्हे वह सार्वजनिक नहीं कर सकता।