मैनपुरी एकरसानंद आश्रम में हुआ भगवान धन्वंतरी का दुग्धाभिषेक, पूजन

 

हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी में धनतेरस का पर्व मंगलवार को धूमधाम से मनाया गया धनतेरस के पर्व पर भगवान धन्वंतरी जी की विधि विधान से पूजा अर्चना कर सभी के स्वस्थ रहने, सुख, सम्रद्धि की कामना की गई। मंगलवार की देर रात्रि नगर के पंजाबी कॉलोनी स्थित एकरसानंद आश्रम में दैवी संपद मंडल के परमाध्यक्ष/ महामंडलेश्वर स्वामी श्री हरिहरानंद सरस्वती जी महाराज के सानिध्य में भगवान धन्वंतरि जी की पूजा अर्चना की गई। आचार्य ललित तिवारी प्रवीण वशिष्ठ द्वारा मंत्रोंच्चारण के बीच महामंडलेश्वर स्वामीहरिहरानंद सरस्वती महाराज ने भगवान धन्वंतरि का दुग्धाभिषेक किया। इसके उपरांत भगवान का विधि विधान से पूजा अर्चना की तथा भगवान से निरोगी होने के साथ सभी की मंगल कामना की। इस मौके पर डॉ. संजीव मिश्रा वैद्य, डॉ. आराध्यदेव मिश्रा, डॉ केशव देव मिश्रा, उदय वीर सिंह राठौर, बीनू बंसल, आज के ब्यूरो चीफ आशुतोष तिवारी, अजय गुप्ता बंटी, संजय जैन एडवोकेट, हरी बाबू गुप्ता, राम खिलाड़ी यादव, प्रवीण पालीवाल, राहुल अग्रवाल, श्याम जी दीक्षित, सचिन दीक्षित, राकेश चौहान, मीडिया प्रभारी आकाश तिवारी, केके मिश्रा आदि ने भी भगवान धन्वंतरि का पूजन किया।

error: Content is protected !!