हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी थाना करहल पुलिस को मिली बड़ी सफलता पुलिस मुठभेड़ में अन्तर्राज्यीय गैंग का लुटेरा गिरफ्तार तमंचा कारतूस व कार भी बरामद अभियक्त का है बड़ा आपराधिक इतिहास , दन्नाहार , करहल , कोरदा(अहमदाबाद), मोगर्रा (मथुरा) थाने में दर्ज है मुकद्दमे घिरोर रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास हुई मुठभेड़ आरोपी पर 6 से अधिक है मुकदमे दर्ज अभियक्त को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक कुशल पाल सिंह, उप निरीक्षक राजकुमार, हेड का0 नदीम खान, का0 गौरव कुमार, का0 मोनू यादव शामिल रहे।