मैनपुरी में दो गांजा तस्कर गिरफ्तार 30 लाख का गांजा बरामद

 

दीपू सिंह
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी थाना करहल पुलिस व सर्विलांस टीम की संयुक्त कार्यवाही में अवैध गांजा की तस्करी करने वाले 02 अभियुक्तों को मय 120 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमत करीब 30 लाख रूपये मय परिवहन में प्रयुक्त 01 अदद केन्टर न0 RJ 11 GD 0152 के साथ किया गिरफ्तार बताते चलें कि जनपद मैनपुरी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे शराब व मादक पदार्थों की तस्करी अभियान की कार्यवाही के क्रम में थाना करहल व सर्विलांस टीम द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले 02 अभियुक्तों 1.शिवम उर्फ भोला पुत्र बोधपाल निवासी ग्रम मोहनपुर थाना सकरौली जिला एटा 2. य़ोगेश पुत्र रघुवीर सिंह निवासी भीलनगर थाना सकरौली जिला एटा को चेकिंग के दौरान कस्बा करहल घिरोर रोड रेलवे क्रासिंग से 120 किलोग्राम गांजा (मादक पदार्थ) के साथ दिनांक 24.12.2024 को गिरफ्तार किया गया। जिनके विरूध्द थाना करहल पर एनडीपीएस एक्ट मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

error: Content is protected !!