हिमांशु यादव
मैनपुरी संदेश महल समाचार
जनपद मैनपुरी में मुख्य विकास अधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी नगर निकाय विनोद कुमार ने बताया कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु निर्वाचन शिकायत कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गयी है, शिकायत कन्ट्रोल रूम का प्रभारी जिला पंचायत राज अधिकारी अविनाश चन्द जिनका मो.न. 9807046512 है, को नियुक्त किया गया है, प्रभारी अधिकारी कंन्ट्रोल रूम में प्राप्त होने वाली शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु जिला खादी एवं ग्रामोद्योग अधिकारी पवन यादव जिनका मो.न. 9580503125 है, को सहायक प्रभारी अधिकारी कन्ट्रोल रूम नियुक्त किया गया है।