मैने इक्कीस वर्षों से जनता की सेवा की ये भाजपा का कैसा सर्वे साकेत मिश्रा

 

रिपोर्ट
अनुज शुक्ला
सीतापुर संदेश महल समाचार

विगत 21 वर्षों तक अनवरत सीतापुर जनता की सेवा करने वाले जनप्रिय समाज सेवक साकेत मिश्रा जी ने अपने लिए कभी कुछ नहीं मांगा सिर्फ सीतापुर जनपद की सेवा करते रहे चाहे वह नशे के विरुद्ध युद्ध रहा हो ,चाहे गांजर क्रांति आमरण पदयात्रा रही हो, चाहे सीतापुर में हृदय विभाग की स्थापना को लेकर के अनवरत संघर्ष रहा हो ,चाहे नंदू यादव को न्याय दिलाना रहा हो , चाहे कोरोना जैसी वैश्विक महामारी मे लोगों के बीच जाकर के अपनी जान को जोखिम में डालकर के उनकी सेवा करना रहा हो बहुसंख्यक ऐसे मुद्दे रहे हैं जिन पर साकेत मिश्रा मुखर हो करके अपनी आवाज उठाते रहे जिस पार्टी को उन्होंने मां से भी बढ़कर प्यार दिया उसी पार्टी में तथाकथित बैठे हुए दलालों ने उन्हें पार्टी से टिकट इसलिए नहीं मिलने दिया कि कहीं उनकी दलाली ना बंद हो जाए कहीं उनका गोरखधंधा ना बंद हो जाए कहीं उनकी गंदी राजनीति का सीतापुर जनपद से खात्मा ना हो जाए इन्हीं सब मुद्दों को लेकर के साकेत मिश्र जी ने आज अपने मन की बात प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जनता के सामने रखी जनता के विशाल जनसमूह के समक्ष सभी पत्रकार बंधुओं से श्री मिश्र जी ने कहा कि अब समय आ गया है कि हमको अपने सीतापुर जनपद को बचाना है उन्होंने सभी नौजवान साथियों का आवाहन किया माताओं बहनों को पुकार लगाई और भीगे हुए नेत्रो से सिर्फ इतना ही कहा कि अपने सीतापुर को बचा लो जनता ने श्री मिश्र के साथ हुंकार भरी और कहां की आप जिधर कहोगे हम सब आपका साथ देंगे आप चुनाव लड़ो हम सब आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलेंगे हमको वह प्रत्याशी स्वीकार नहीं है जो हमारे बीच कभी रहा ही नहीं हो क्योंकि पिछली पुनरावृति हम सीतापुर में नहीं होने देंगे हम सभी आपके साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे इस बार सीतापुर का चुनाव सीतापुर की जनता लड़ेगी भैया आप संघर्ष करिए हम सभी आपके साथ हैं इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में मुख्य रूप से श्री मिश्र की पत्नी पूनम मिश्रा तथा विशाल जनसमूह मौजूद रहा नामांकन के विषय में पूछने पर श्री मिश्र जी ने कहा कि जनता स्वयं चुनाव लड़ेगी अब देखना यह है कि श्री मिश्रा जी कल अपने जनसमूह के साथ नामांकन करेंगे?

error: Content is protected !!