मोदी को लड़ाइए हार गया तो राजनीति छोड़ दूंगा।
वाराणसी में सपा नेता सुरेंद्र पटेल बोले हम लोग राजनीति में व्यापार और झूठ बोलने नही आए।
संदीप तिवारी
वाराणसी मिर्जामुराद । सेवापुरी बिधानसभा से सपा-सुभासपा और अपना अपना दल गठबंधन के प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह पटेल सोमवार को नामांकन करने कलेक्ट्रेट पहुंचे थे इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारे खिलाफ तो बिपक्ष दल अभी तक प्रत्याशी ही तय नहीं कर पाए बताइये वह चुनाव क्या लड़ेंगे और लड़ाएंगे सभी लोग लड़ाइए ना मोदी को ही हमारे खिलाफ भेज दीजिए उनको कहिए कि आ जाये सेवापुरी के सेवक से लड़ने अगर हम चुनाव हार जाएंगे तो राजनीति से संन्यास ले लेंगे क्यो की हमे पूर्ण विश्वास है अपने मतदाता पर हमने जनता से जुमलेबाजी नही की सपा नेता और पूर्व मंत्री सुरेंद्र पटेल ने कहा कि हम लोग राजनीति में झूठ बोलने के लिए नही आये हैं हम लोगो ने जनता से झूठे वादे या कभी जुमलेबाजी नही की हम लोग राजनीति मे व्यापार करने नही आये है देश के सबसे बड़े पद पर बैठे नेतृत्व को झूठ नही बोलना चाहिए अगर देश का सबसे बड़ा नेता जनता से झूठ बोलेगा तो यह लोकतंत्र के लिए ठीक नहीं होगा उन्होंने कहा कि विपक्ष के साथ पूरी जनता खड़ी है इस चुनाव में हम लोग झूठ बोलने वाले का सफाया करेंगे उन्होंने बताया कि आज अपने साथियों का नामांकन कराने आये थे 16 फरवरी को वह सेवापुरी बिधान सभा के लिए नामांकन करेंगे। प्रधानमंत्री से यही कहना है कि झूठ ना बोला करे सपा प्रत्याशी सुरेंद्र पटेल ने कहा कि जो लोग गर्मी शांत करने की बाबत कहते है वह उत्तराखंड चले जाएं कैलाश पर्वत पर जाऐ अपने आप खूब ठंडे हो जायेंगे पिछली बार कि बिधानसभा चुनाव की तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का इस बार भी काशी आकर ठहरना और प्रचार करना तय है इसे लेकर उन्होंने कहा कि वह आएंगे टिका चंदन लगाएंगे और फिर झूठ दोहराएंगे ।