बाबा की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज किया गैर इरादतन हत्या का मुकदमा
पंकज शाक्य
किशनी/मैनपुरी- शराब हर जुर्म की जननी है तथा शराब पीना विष से भी भयंकर है आदि कहावतें बुजुर्गों ने यूंही नहीं बनाई थीं।उन्होंने अपने कटु अनुभवों के आधार पर ही उक्त कहावतों का सृजन किया था। लोग जानते सबकुछ हैं पर मानते नहीं। इसी दुष्प्रवृत्ति के कारण एक पिता ने अपने ही नौ वर्षीय नौनिहाल की गला दबाकर हत्या करदी। मामला क्षेत्र के गांव अलावलपुर मडैया का है। मुकेस बाथम पुत्र लाखन सिंह मंगलवार की शाम रोज की तरह शराब पीकर घर लौटा। घर पर उसका नौ वर्षीय बेटा मिथुन उर्फ मिट्ठू तथा चार वषीर्य पलक मौजूद थी। शराब के नशे में धुत्त मुकेश ने अपने बेटे मिथुन से मोवाइल मांगा। मिथुन को मोवाइल के बारे में कोई जानकारी नहीं थी। बार बार मोवाइल मांगने पर भी जब मुकेश को मोवाइल नहीं मिला तो वह आगबबूला होगया। गुस्से में आकर मुकेश ने अपने ही बेटे का गला दबा दिया। शराब के नशें में मुकेश को पता ही न चला कि उसके बेटे की सांसे थम चुकीं है। मिथुन की मौत के बाद उसके बाबा ने पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर बाबा लाखन सिंह पुत्र रामसिंह की तहरीर पर गैर इरादतन हत्या का मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।