मोहब्बत और लंबी जिंदगानी
बुजुर्गों की दुआ ने मार डाला
ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय
हे अजर अमर अविनाशी प्रभु
तेरा दर्शन पूजन अर्चन
तू सर्व पूज्य हर-हर निनाद
भोले तुझको शत शत वंदन
अपनी करुणा अविचल भक्ति
अविरल गतिमान रहे प्रभु वर
भारत भू पर शांति विकास
यह विश्व पूज्य भोले शंकर
दुनिया को हमने सदा दिया
सत्यम शिवम सुंदर स्वाभिमान
वसुधैव हमारा है कुटुंब
हर दुनिया का प्राणी समान
जो निर्धनता को झेल रहे
तेरा डमरु उन तक प्रयास
शिक्षित सब हो महिला विशेष
हो जाएगा जन-जन प्रकाश
तांडव करता कलि मल् हारी
तू सर्प चंद्रगंगा धारी
भारत अखंड रक्षित सदैव
केदारनाथ हे उपकारी
सब सुख शांति से ओतप्रोत
जो है अनाथ कर दो स नाथ
भारत माता को शत प्रणाम
हर हर गंगे जय विश्वनाथ
रचना- नरेंद्र मोदी जी को सादर समर्पित
अशोक अवस्थी
सीतापुर संदेश महल समाचार
9451257 339