रिपोर्ट
रामनाथ वर्मा
महमूदाबाद सीतापुर संदेश महल
रंजीत को बचा लो वरना मेरे घर वाले उसे मार डालेंगे। सूचना पाकर युवक के परिजन मौके पर पहुँचे, किंतु मौके पर युवक नहीं मिला। रात लगभग तीन बजे पता चला कि युवती का शव घर में फंदे पर लटका हुआ है।
उत्तर प्रदेश के जिला सीतापुर अंतर्गत कोतवाली महमूदाबाद में ऑनर किलिंग का मामला सामने आया है। युवती का शव फंदे पर लटकता मिला है, जबकि युवक लापता चल रहा है। युवक के परिजनों ने युवती के परिजनों पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस का कहना है कि युवक की तलाश की जा रही है।
महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र के मुस्तफाबाद निवासी रंजीत कुमार (24) का गांव की ही एक 20 वर्षीय युवती के साथ काफी समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था।देर रात युवती ने रंजीत को अपने घर पर बुलाया था। युवक के पिता सुभाष ने बताया कि रंजीत युवती के बुलाने पर वह उसके घर रात में गया था।बाद युवती का गांव के छोटू पर फोन आया कि हमारे घर वालों ने रंजीत को पकड़ लिया है। उसे बचा लो वरना मार डालेंगे। सूचना पाकर युवक के परिजन मौके पर पहुँचे, लेकिन वहां पर युवक नहीं मिला। काफी तलाश की, लेकिन पता नहीं चल सका। रात तीन बजे पता चला कि युवती का शव घर में फंदे पर लटका है। लापता युवक के परिजन और ग्रामीणों को आशंका है युवती के परिजनों ने दोनों की हत्या कर दी है। इसके बाद रंजीत के शव को नहर में फेंक दिया है। जबकि युवती के फंदे से लटका दिया घटना को लेकर मृतक के पिता ने कई लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। सुबह सूचना पाकर मौके पर सीओ रविशंकर प्रसाद, कोतवाल ने भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँच कर दोनों पक्षों से पूछताछ शुरू कर दी है। महमूदाबाद कोतवाल ने बताया कि युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। लापता युवक की तलाश में पुलिस की टीम में लगी हुई है। दोनों पक्षों से पूछताछ की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।