मौनी अमावस्या के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं ने लगाई श्रद्धा की डुबकी

 

रिपोर्ट
घनश्याम तिवारी
संत कबीर नगर संदेश महल समाचार

मौनी अमावस्या पर्व के अवसर पर मंगलवार को धनघटा तहसील क्षेत्र के बिड़हर घाट धाम,चहोड़े घाट तथा मयन्दी घाटों पर सरयू नदी में लाखों श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई। इस अवसर पर प्रशासन द्वारा मेले में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। श्रद्धालुओं का सुबह 2:00 बजे से ही मां सरयू में डुबकी लगाने के लिए आने-जाने का सिलसिला शुरू हो गया था। सरयू में डुबकी लगाने के बाद श्रद्धालुओ द्वारा गो -दान दान दक्षिणा कड़ाही चढ़ाने का सिलसिला जारी रहा। बिड़हर घाट धाम पर मेले में महिला कांस्टेबल की ड्यूटी सुरक्षा की दॄष्टि से लगाई गई थी। दान दक्षिणा करने के बाद श्रद्धालु मेले का आनंद लेते हुए तरह-तरह के सामानों की दुकानों पर खरीदारी करते हुए नजर आ रहे थे। मेले के अंदर किसी प्रकार की अव्यवस्था न हो इसके लिए एसडीएम धनघटा योगेश्वर सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी रामप्रकाश, तहसीलदार रत्नेश त्रिपाठी, इंस्पेक्टर धनघटा विनय कुमार पाठक, इंस्पेक्टर महुली केडी सिंह समेत तमाम पुलिसकर्मी मुस्तैदी से लगे हुए थे।

error: Content is protected !!