रिपोर्ट
जेपी रावत/ रणजीत सिंह
बहराइच संदेश महल समाचार
मौसी के घर जा रही युवती का रास्ते में एक युवक ने अपहरण कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। दरिंदे के चंगुल से छूटकर युवती ने परिजनों से आपबीती कह सुनाई।यह सुनकर परिजनों के होश फाख्ता हो गए। युवती की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच मामले में पड़ताल शुरू कर दिया है।
मिली जानकारी अनुसार नानपारा कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी 18 वर्षीय युवती का गांव में ही मौसी का घर है। युवती का आरोप है कि वह अपनी मौसी के घर जा रही थी तभी रास्ते में गांव के ही एक युवक ने उसका अपहरण कर लिया और उसको सूनसान जगह ले जाकर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। किसी तरह युवती दरिंदे के चंगुल से छूटकर घर पहुंची और घटना परिजनों को बताई। बेटी के साथ हुई दरिंदगी की घटना सुनते ही हड़कंप मच गया। पीड़िता को लेकर परिजन कोतवाली पहुंचे। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।पीड़िता का आरोप है कि दरिंदे ने युवती को मुंह बंद रखने की धमकी दी है। पीड़िता के अनुसार युवक ने कोई भी कार्रवाई करने पर जान से मारने की धमकी दी है। इसके बाद उसका परिवार सहमा हुआ है।