यातायात नियमों के प्रति जागरूकता हेतु यातायात पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

विमलेश पांडेय लखीमपुर-खीरी संदेश महल समाचार

पुलिस अधीक्षक खीरी,गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी यातायात के पर्यवेक्षण में, प्रभारी यातायात खीरी जयप्रकाश यादव व यातायात पुलिस की टीम द्वारा शहर में जागरूकता अभियान चलाकर वाहन चालकों व आम जनमानस को यातायात नियमों के संबंध में जागरूक किया गया ।जनपद में यातायात व्यवस्था के सुलभ संचालन हेतु लागू डायवर्जन, वनवे का पालन न करने व अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले दो वाहन (चार पहिया) को यातायात पुलिस की क्रेन द्वारा टोचन कर अंतर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज कराते हुए यातायात कार्यालय परिसर में खड़ा कराया गया ! यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध प्रवर्तन अभियान चलाकर कुल 130 वाहनों का चालान कर कुल 08 वाहन सीज किए गए व ₹165000/-  शमन शुल्क अधिरोपित किया गया।

error: Content is protected !!