यातायात नियमों से जनसामान्य को किया गया जागरूक

रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार

सीतापुर पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों तथा प्रभारी यातायात को प्रचलित यातायात माह के दृष्टिगत वाहन चालकों/परिचालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने हेतु निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देश के क्रम में प्रभारी यातायात, प्रभारी निरीक्षक लहरपुर, थानाध्यक्ष मानपुर द्वारा ऑटो रिक्शा/टैक्सी/बस/ट्रक चालकों व जनसामान्य/विद्यार्थियों आदि को यातायात नियमों के संबंध में जागरूक किया गया तथा उन्हें यातायात नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गई। उनसे अपील की गई की नियमों का सही ढंग से पालन करें और अन्य चालकों/परिचालकों/परिवारीजनों को भी जागरूक करें जिससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सके। सभी को यातायात नियमों, संकेतो की जानकारी दी गयी तथा जीवन मूल्यों के प्रति जागरूक किया गया। प्रभारी यातायात द्वारा उनको हेलमेट/सीट बेल्ट लगाने के महत्वों को समझाते हुए यातायात सुरक्षा स्टीकर तथा वाहनों पर रेट्रो रिफलेक्टर/रिफलेक्टिव शीशे लगाने हेतु प्रेरित किया गया।

error: Content is protected !!