युवक की गोलियों से भूनकर हत्या के मामले में कातिलों के बाराबंकी में पनाह की आशंका

 

रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार

रामकोट इलाके में युवक की गोलियों से भूनकर की गई हत्या के मामले में पुलिस तफ्तीश में चौंकाने वाले पहलू सामने आए है। हत्या के बाद आरोपी महमूदाबाद इलाके से होते हुए बाराबंकी जिले में प्रवेश कर गए। आरोपियों की खंगाली गई कॉल डिटेल से इसका खुलासा हुआ है। वारदात में शामिल दोनों आरोपियों की आखिरी लोकेशन महमूदाबाद में मिली है। इसके बाद दोनों के मोबाइल नंबर नॉट रीचबल हो गए हैं। अब पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में बाराबंकी रवाना हो गई हैं।
शहर कोतवाली इलाके के कोट कर्बला निवासी शाहरुख की रामकोट इलाके में रविवार देर रात गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी। सोमवार को उसका शव रामकोट इलाके में सीतापुर-मिश्रिख मार्ग पर ईंट-भट्ठे की जमीन पर मिला था। देर शाम आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक को चार गोलियां मारकर हत्या करने का खुलासा हुआ था। एक गोली सिर, दूसरी सीने और दो गोली दोनों हाथों में मारी गई थी। वारदात के शुरुआत में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्जकर तफ्तीश में जुटी पुलिस को कुछ ही घंटे में एक बड़ी कामयाबी मिल गई।पुलिस के एक अधिकारी की माने तो जांच की दिशा बढ़ाते ही वारदात में शामिल दो आरोपियों के नाम सामने आ गए। दोनों पुराने सीतापुर के रहने वाले हैं। एक का नाम गोल्डी और दूसरे का गुरू है। इनके घरों पर दबिश दी गई, लेकिन दोनों घर पर नहीं मिले। पुलिस सूत्रों की माने तो कॉल डिटेल खंगालने से दोनों आरोपियों की आखिरी लोकेशन वारदात वाली रात महमूदाबाद में मिली।इसके बाद से दोनों के नंबर ऑफ हो गए हैं। मौजूदा लोकेशन का कोई पता नहीं चल पा रहा है, लेकिन तकनीकी सिस्टम से पुलिस को जो लीड मिली है, वह आरोपियों तक पहुंचने में बेहद अहम मानी जा रही है। पुलिस अफसरों को पूरा यकीन है कि आखिरी लोकेशन अगर महमूदाबाद में मिली है तो फिर आरोपी बाराबंकी जिले में किसी महफूज ठिकाने पर जाकर पनाह लिए हो सकते हैं।

error: Content is protected !!