रिपोर्ट
सूर्यप्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के थाना मछरेहटा इलाके में देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। युवक ने पत्नी की हंसिए से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी उसके बाद खुद भी फंदे पर लटक गया,उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा है।
गौरतलब हो कि घटना की वजह आपसी विवाद बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि मामले की तह तक जाने के लिए घटना के सभी पहलुओं पर पड़ताल की जा रही है।
थाना मछरेहटा इलाके के कैमा निवासी महेंद्र (27) का पत्नी पम्मी (25) से रात किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। परिजनों के मुताबिक वादविवाद बढ़ने पर युवक के सिर पर खून सवार हो गया और उसने हंसिया से पत्नी की गला काट दिया, इससे विवाहिता की मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी की हत्या के बाद युवक ने कमरे में जाकर खुद भी फांसी लगा ली। इससे उसकी भी मौत हो गई।
गांव के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी
घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। गांव के लोगों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर सीओ मिश्रिख महेंद्र प्रताप सिंह, एसओ मछरेहटा मौके पर पहुंचे। जांच पड़ताल करने के बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस सूत्रों और चश्मदीदों के मुताबिक, अभी तक की जांच पड़ताल में आपसी विवाद में घटना को अंजाम देने की बात कही जा रही है। हालांकि, अभी तक कोई ठोस वजह सामने नहीं आ सकी है।
सीओ मिश्रिख महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि फिलहाल अभी पुख्ता तौर पर कुछ भी नहीं कह सकते हैं। घटना के सभी पहलुओं पर जांच पड़ताल की जा रही है। मामले में जांच करने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।