सूरज रस्तोगी लखीमपुर खीरी संदेश महल समाचार
उत्तर प्रदेश के जनपद लखीमपुर खीरी के मोहम्मदी में युवती को बंधक बनाकर जबरन निकाह करने का मामला सामने आया है। युवती की मां ने चार लोगों के विरुद्ध बेटी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने और दो दिन घर में रखकर निकाह का दबाव बनाने की मामला दर्ज किया गया है।
महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी बेटी के निकाह की बात दो साल पहले मोहल्ले के युवक से चल थी। रियाज का चाल चलन ठीक न होने पर उन्होंने निकाह मना कर दिया। तभी से रियाज बेटी के पीछे पड़ने लगा। 24 अप्रैल को शाम करीब आठ बजे बेटी घर के सामने दुकान पर खड़ी थी तभी युवक और उसकी बहन उसे बहला फुसलाकर घर ले गए।
आरोपियों ने निकाह करने का दबाव बनाया और दो दिन तक घर में बंधक बनाकर रखा। युवक की बहन और मां ने उसका शोषण और उत्पीड़न करने में सहयोग किया। बाद में उसे छोड़ दिया। पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।