मिर्जामुराद। खजुरी चट्टी गांव (साधु कुटिया) के पास हाईवे किनारे एक लान में रविवार को मित्र सेवा फाउंडेशन की ओर से विकास सबके द्वार कार्यक्रम के तहत डिजिटल इंडिया क्रांति के माध्यम से युवांओ को स्वरोजगार उपलब्ध कराने व सशक्त बनाने हेतु रोजगार मेला एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया इस अवसर पर बैंक मित्र एवं डिजिटल सेवा से जुड़े सभी मित्रों को वित्तीय समावेश, सामाजिक विकास, महिला सशक्तिकरण, कृषक कल्याण, डिजिटल सिस्टम प्रोत्साहन आदि की जानकारी प्रदान कर सेवा से जुड़ रोजगार अपनाने के साथ ही उससे संबधित प्रशिक्षण दिया गया।मेला में पूर्वांचल के विभिन्न जिलों से आए चार सौ युवांओ ने भाग लिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित मित्र सेवा फाउंडेशन के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक प्रेम सिंह आजाद ने संचालित विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डाला साथ ही मित्र सेवा से जुड़े लोगो के लिए हर वर्ष 5 लाख का दुर्घटना बिमा व एक लाख आफिसियल सामानों के चोरी होने या टूटने फूटने पर देने का ऐलान किया।विशिष्ट अतिथि के रूप में रेनू सिंह व हरिकृष्णा उपस्थित रहे आयोजक एरिया मैनेजर अभय त्रिपाठी व असिस्टेंट एरिया मैनेजर विनीत त्रिपाठी ने रोजगार मेले में आए अतिथियों का आभार जताया।इस दौरान एरिया मैनेजर मध्य प्रदेश श्रीकांत कश्यप, फील्ड ऑफिसर यूपी ईस्ट राहुल कुमार यादव, राकेश केसरी, विकास त्रिपाठी, आनंद सिंह कुंडा, संध्या तिवारी, राजेश कुमार, अकील अहमद सहित दर्जनों लोग रहे।संचालन नीरज पांडेय ने किया।