युवा मतदाताओं के हाथ में होगी नए विधायक की कमान

रिपोर्ट
प्रवेंद्र सिंह
फिरोजाबाद संदेश महल समाचार

जिले की पांचों विधानसभा सीटों पर विधायक चुनने में युवाओं की अहम भूमिका होगी। जिले में कुल 18.47 लाख मतदाताओं में से 9.44 लाख से अधिक युवा मतदाता हैं। इनका रुझान किस तरफ रहेगा यह तो 10 मार्च को होने वाली मतगणना के बाद ही स्पष्ट हो सकेगा।

जिला निर्वाचन कार्यालय के आंकड़ों के अनुसार फिरोजाबाद विधानसभा क्षेत्र में सर्वाधिक 18 से 39 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 2.28 लाख से अधिक, सिरसागंज में सबसे कम 1.56 लाख वोटर हैं। हालांकि युवा वोटरों को रिझाने का काम सभी दल कर रहे हैं। यह तो तय है कि जिसकी तरफ युवाओं का रुझान होगा वही विधानसभा की दहलीज तक पहुंचने में सफल हो सकेगा।

युवा वोटर विधानसभा एवं आयु वर्गवार

विधानसभा 18-19 20-29 30-39
कुल टूंडला (सु.) 5456 85347 98769 189572

जसराना 4584 90003 91110 185697

फिरोजाबाद 6276 97350 125011 228637

शिकोहाबाद 4562 81699 97615 183876

सिरसागंज 3559 70093 82569 156221
कुल 24437 424492 495074 944003

error: Content is protected !!