यूपी 41 ए डी 2892 स्प्लेंडर प्लस बाइक को लेकर चोर फरार पुलिस कर रही पड़ताल

 

रिपोर्ट/- रामकुमार मौर्य बाराबंकी संदेश महल समाचार

पलक झपकते बाइक को शातिर चोर उड़ा ले गए,चोरी की बढ़ती वारदात से वाहन चालक परेशान हैं और पुलिस की गश्ती व्यवस्था पर सवाल उठा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सामने आया है जिसमे जनपद बाराबंकी के थाना रामनगर अंतर्गत बखारेपुर निवासी सुनील सिंह महादेवा स्थित आटा चक्की पर अपनी बाइक संख्या यूपी 41 ए डी 2892 स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल से गया था। मोटरसाइकिल पर घात लगाए बैठे शातिर चोर बाइक लेकर फरार हो गए। पीड़ित ने मामले की लिखित तहरीर पुलिस को देकर शिकायत की है।

error: Content is protected !!