वाराणसी मिर्जामुराद । कछवारोड में उमड़ने लगी भीड़ सुबह से देर रात तक खरीदारी में जुटे लोग रंगो के पर्व होली का प्रभाव बाजार पर दिखने लगा है दुकानदारों ने होली में बिकने वाले रंग,अबीर,गुलाल,रंग बिरंगी पिचकारी सजाना शुरू कर दिया है विभिन्न स्थानों पर स्थाई दुकान ठेले रोड़ की पटरियों पे छोटे-छोटे बच्चो ने भी अपनी दुकानें सजाई है पर्व मनाने के लिए घरों में तैयारी शुरू हो गई है होली पर बनने वाले पकवान के लिए लोगों ने खरीदारी भी शुरू कर दी है इससे बाजार में चहल-पहल बढ़ गई है कछवा रोड़ स्थित गिरधारी किराना स्टोर गुप्ता किराना स्टोर वही रूपापुर के लखवा पे दादा किराना स्टोर की दुकानों पर ग्राहकों की अच्छी भीड़ हो रही है होली शुक्रवार को मनाई जाएगी बीते दो साल से कोरोना महामारी के कारण होली फीकी रही। वर्ष 2020 में होली के दौरान स्थिति बेहद खराब होने के कारण पर्व तो मनाया गया था लेकिन लोग घरों से बाहर नहीं निकले थे। जबकि 2021 में सादगी के साथ पर्व मनाया गया था। इस बार कोरोना से मुक्ति मिल चुकी है ऐसे में पर्व को लेकर लोगों में खूब उत्साह देखा जा रहा है बाजारों में होली के सामानों की स्थाई व अस्थाई दुकानें रंग गुलाल रंग बिरंगे अबीर गुलाल,पिचकारी की छोटे बड़े सैकड़ो दुकाने अस्थाई होली संबंधित सामानों की दर्जनों दुकानें सजाई गई हैं वही कछवारोड चौकी प्रभारी उमेशचंद्र विशवकर्मा ने बताया कि पुलिस को भी बड़ी सक्रियता से काम लेना पड़ता है जहाँ गांव की बाजार की महिलाएं बहन बेटियां बाजार में समान खरीदने आती है ऐशे में चैन स्नैचिंग जेब कतरे शराबियो से सबकी सुरक्षा के लिए पुलिस को सदैव तत्पर रहना पड़ता है।