रमजान व पंचायत चुनाव को लेकर शान्ति कमेटी की बैठक पुलिस ने दिये आवश्यक निर्देश

 

रिपोर्ट
मोहम्मद आसिफ
मैनपुरी संदेश महल समाचार

भोगांव कोरोना के बढते प्रभाव एंव आगामी होने वाले पंचायत चुनाव एंव रमजान कें महीने को लेकर थाना कोतवाली मे पुलिस क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर सिंह की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई बैठक मे नगर के लोगो एंव दुकानदारो को कोरोना से बचाव के लिये सर्तकता बरतने एंव जारी हुई गाइडलाइन का शत प्रतिशत पालन किये जाने के निर्देश दिये गये।

शांति कमेटी की बैठक करते पुलिस अधिकारी

आयोजित बैठक मे पुलिस क्षेत्राधिकारी अमर बहादुर सिंह नेलोगो से आबाहन करते हुये कहा कि कोविड-19 पुनः अपनी चरम सीमा पर पहुंच रहा है कोरोना के बढते प्रभाव के कारण सरकार ने इससे बचाव के लिये नई गाइडलाइन जारी की गई है जिससे सभी को जागरूकता की जरूरत है।

कोतवाली भोगांव जिला मैनपुरी

उन्होने नगर के सभी दुकानदारो को निर्देश देते हुये कहा कि सभी लोग दुकान पर भीड न जमा होने दे तथा सभी लोग सामाजिक दूरी का पालन करे। उन्होने नगर के जामा मस्जिद के इमाम को निर्देश देते हुये कहा कि मस्जिद के आने वाले सभी लोगो को भी मास्क का प्रयोग करने की अपील करे जिससे कोरोना के वढते प्रभाव को कम किया जा सके।थाना प्रभारी निरीक्षक विजय गौतम ने कहा कि कोरोना वायरस को लेकर चल रही जंग मे हम सभी को मिलकर लडना है। तभी कोरोना पर कावूकिया जा सकता है उन्होेने आगांमी पंचायत चुनाव को लेकर कहा कि चुनाव मे किसी भी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नही की जायेगी और गडवडी फैलाने वालों के विरूद्ध कडी कारवाही की जायेगी। नगर के जामा मस्जिद सदर मुहम्मद शकील उर्फ फूलमिंया से मुस्लिम समाज के लोगो से अपील करते हुयें कहा कि सभी लोग मस्जिदो मे मास्क पहनकर ही आये और सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करे। इस मौके पर जमा मस्जिद के इमाम खालिद रजा नूरी, नितिन उमेश, अली मुहम्मद, राहुल यादव, अलाउददीन, सभासद उवैश रशीद, अनश खान, अहमद अली, शिवशंकर वर्मा, गोलू जैन आदि लोग मौजूद रहे।

error: Content is protected !!