राजा महमूदाबाद मो. अमीर मोहम्मद खान का निधन

रामनाथ वर्मा
महमूदाबाद सीतापुर संदेश महल समाचार

राजा महमूदाबाद मो. अमीर मोहम्मद खान (80) का मंगलवार देर रात लम्बी बीमारी के चलते निधन हो गया। मोहम्मद अमीर खान महमूदाबाद विधानसभा से वर्ष 1985 व 1989 तक कांग्रेस पार्टी से विधायक रह चुके हैं।
राजा महमूदाबाद का नाम काफी चर्चाओ में रहा है। निधन से उनके चाहने वालों में शोक का माहौल है। बुधवार को अमीर मोहम्मद खान का अंतिम संस्कार शाम चार बजे कर्बला में होगा। निधन पर पर पूर्व मंत्री डॉ अम्मार रिजवी,नरेंद्र सिंह वर्मा और विधायक आशा मौर्या सहित तमाम नेताओं ने शोक व्यक्त किया है।

मोहम्मद अमीर अहमद खान

मोहम्मद अमीर अहमद खान जिन्हें महमूदाबाद के राजा के रूप में जाना जाता है (5 नवंबर 1914 – 14 अक्टूबर 1973) पाकिस्तान आंदोलन के दौरान एक प्रमुख राजनीतिज्ञ और अखिल भारतीय मुस्लिम लीग के नेता थे।
जन्म 5 नवंबर 1914 को आपका जन्म हुआ था। जीवनसाथी रानी कनीज़ आबिद
पिता महाराजा मोहम्मद अली मोहम्मद खान थे।

error: Content is protected !!