राज्यकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय महादेवा जर्जर भवन में संचालित नहीं ध्यान दे रहा विभाग

संदीप शुक्ला
महादेवा बाराबंकी संदेश महल समाचार

सुप्रसिद्ध पौराणिक तीर्थ स्थल लोधेश्वर महादेव में राज्यकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय महादेवा बहुत ही जर्जर व जीर्ण शीर्ण पुरानी बिल्डिंग सामुदायिक केंद्र के छोटे-छोटे दो कमरों से संचालित हो रहा है जिसमें होम्योपैथिक चिकित्सालय में तैनात चिकित्सालय प्रभारी डॉक्टर सुषमा सिंह फार्मासिस्ट नरेंद्र वर्मा व सहायक रवींद्र की तैनाती है थोड़ी सी बरसात होने पर छतों से पानी टपकने लगता है दीवारों में दरार आ गई है छतों से प्लास्टर आए दिन टूट कर गिरते रहते हैं लोधेश्वर महादेव की ही कृपा है जो अभी तक किसी प्रकार कोई चोटिल नहीं हुआ है, महादेवा राज्यकीय होम्योपैथिक चिकित्सालय की प्रभारी चिकित्सा अधिकारी व स्टाफ प्रतिदिन नियमित रूप से अस्पताल पहुंचकर सैकड़ो लोगों का प्रतिदिन इलाज करते हैं डॉक्टर स्टाफ की कार्यशैली से क्षेत्र की जनता स्वतः अस्पताल की ओर पहुंचती है, बरसात के मौसम में समुचित व्यवस्था न होने के कारण बहुत सी दवाइयों की बर्बादी होती है, इस और किसी भी जिम्मेदार अधिकारी का ध्यान नहीं जा रहा है अभी कुछ दिन पूर्व ही होम्योपैथिक चिकित्सा प्रभारी व फार्मासिस्ट के अथक प्रयास से मंडलीय चिकित्सा सेवा कैम्प का आयोजन किया गया था, जिसमें से अयोध्या मंडल से आई हुई मंडलीयचिकित्सा अधिकारी और बाराबंकी चिकित्सा अधिकारी ने राज्यकिय होम्योपैथिक चिकित्सालय लोधेश्वर महादेव में तैनात स्टाफ की बहुत ही सराहना की थी जिसमें अयोध्या मंडल की मंडलीय चिकित्सा अधिकारी को इस समस्या से अवगत कराया गया था आश्वासन मिला था इस पर कार्रवाई की जाएगी परंतु अभी तक किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे होम्योपैथिक चिकित्सालय का स्टाफ अपनी जान की परवाह न करते हुए क्षेत्रीय जनों की जान बचाने में जी जान से लगे रहते है। भविष्य के गर्भ में है इस समस्या पर अधिकारियों का ध्यान कब जाएगा।

error: Content is protected !!