राज्य पुरस्कार विजेताओं के सम्मान समारोह का आयोजन

राम नाथ वर्मा
महमूदाबाद संदेश महल समाचार

राज्य पुरस्कार विजेता ममता वर्मा सहायक अध्यापिका कम्पोजिट विद्यालय गोधौरी विकास खण्ड महमूदाबाद एवं 2019 में राज्य पुरस्कार विजेता नीलम वर्मा विकास खण्ड खैराबाद सहित 2023 में सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापकों/प्रधानाध्यापिकाओं का सम्मान समारोह का आयोजन रामा कृष्णा मैरिज लान निकट पावर हाउस महमूदाबाद में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व मंत्री नरेन्द्र सिंह वर्मा द्वारा करते हुए सर्वप्रथम मां सरस्वती वन्दना से शुरूवात की गयी।इस मौके पर विकास खण्ड पहला के प्रमुख राघवेन्द्र यादव, महमूदाबाद प्रमुख मुकेश कुमार वर्मा, प्राथमिक शिक्षक संघ इकाई महमूदाबाद जनपद-सीतापुर के अध्यक्ष हंसराज वर्मा व मंत्री, महमूदाबाद शिक्षा मित्र अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार वर्मा,सुमेरी लाल वर्मा सेवानिवृत्त प्रवक्ता बेनीराम इंटर कॉलेज पैंतेपुर, प्रकाश इंटर कालेज महमूदाबाद के अध्यक्ष ओमप्रकाश वर्मा आदि ने अपने सम्बोधन में विचार ब्यक्त किया ।शिक्षा के विकास हेतु महमूदाबाद क्षेत्र अग्रणी भूमिका निभा रहा है। राज्य पुरस्कार विजेता ममता वर्मा ने अपने सम्बोधन में खेल खेल में शिक्षा देना व लक्ष्य पूर्ति हेतु संकल्पित होना आवश्यक है। मंत्री नरेन्द्र सिंह वर्मा ने अपने सम्बोधन में क्षेत्र के विकास हेतु बालिका छात्रावास , मेडिकल, कालेजों में अध्यापकों की कमीआदि योजनाएं बन्द पड़ी है उन्हें शुरू कराने की आवश्यकता है। उपरोक्त समारोह में तमाम शिक्षकगणों के अतिरिक्त तमाम अभिभावक व क्षेत्रीय लोगों की उपस्थिति रही

error: Content is protected !!