रिपोर्ट
सूर्य प्रकाश मिश्र
सीतापुर संदेश महल समाचार
उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्या श्रीमती सुनीता बंसल ने बुधवार को तहसील सदर के सभागार में महिला उत्पीड़न के मामलों की जनसुनवाई की। उन्होंने पीड़ित महिलाओं को एक एक करके सुना और समस्याओं के प्रभावी निस्तारण के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। महिला जनसुनवाई के दौरान कुल 16 प्रकरण प्राप्त हुए, जिसमें से मौके पर 03 का निस्तारण कर दिया गया।

जनसुनवाई करते हुए श्रीमती बंसल ने कहा कि महिलाओं को जागरूक करके महिलाओं के विरुद्ध अपराधों को कम किया जा सकता है। इसके लिये उन्होंने जागरूकता अभियान चलाए जाने के निर्देश जिला प्रोबेशन अधिकारी को दिये। उन्होंने एक-एक करके महिलाओं से उनका परिचय लिया और उन पर हो रहे शोषण के प्रति अधिकारों से परिचय कराया। उन्होंने घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, मानसिक पीड़ा का दंश झेल रही महिलाओं को अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु शिकायत कहां करनी व शिकायत करने की प्रक्रिया के विषय में जानकारी दी। साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा महिलाओं के लिये चलायी जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी दी। परियोजना निदेशक डूडा के माध्यम से प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को पूर्ण जानकारी दी गयी। उन्होंने लाभार्थियों को जागरूक करते हुये कहा कि प्रधानमंत्री आवास का पैसा सीधे खाते में आता है, किसी भी बिचौलियों को किसी भी तरह का सुविधा शुल्क देने की जरूरत नही है। उन्होंने कहा कि अगर कोई ऐसा करता है तो यह गलत है उस पर कार्यवाही की जायेगी। समाज कल्याण अधिकारी हर्ष मवार ने शादी अनुदान के लिये आये लाभार्थियों को लगने वाले सभी दस्तावेजों के विषय में जानकारी दी। उन्होंने ए0सी0एम0ओ0 डा0 आर0एस0 रविदास को निर्देश दिये कि जो गर्भवती महिलाएं अपनी जांच, अल्ट्रासाउण्ड एवं अन्य जाचों हेतु अस्पताल आती हैं उनकी जांच अस्पताल में की जायें।
उन्होंने कहा कि यदि जांच सुविधाएं अस्पताल में उपलब्ध नही हैं तो ऐसी स्थिति में निजी पैथालोजी केन्द्रों में उनकी जांच करायी जाये एवं जांच के शुल्क का भुगतान अस्पताल द्वारा कराया जाये।
उन्होंने महिलाओं एवं बालिकाओं से भी अपील की कि वह स्वयं भी जागरूक हों एवं अन्य को भी जागरूक करें तथा उत्पीड़न की घटनाओं में चुप न रहें और तत्काल महिला हेल्पलाइन के टोल फ्री नंबर अथवा पुलिस में शिकायत दर्ज करा सकती है।इससे पूर्व लोक निर्माण विभाग गेस्ट हाउस में मा0 सदस्या श्रीमती सुनीता बंसल ने पत्रकार बन्धुओं से प्रेसवार्ता कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि पत्रकारों की समस्याओं को शासन तक पहुंचाया जायेगा। पत्रकारों को मिलने वाली सुविधाएं समय से उपलब्ध करायी जायेंगी। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 मधु गैराला को निर्देश दिया कि पत्रकारों का यदि कोई फोन आता है तो उनसे वार्ता कर उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी कर उनकी समस्याओं का निस्तारण सुनिश्चित करें। जनसुनवाई के दौरान उपजिलाधिकारी सदर अनिल कुमार, क्षेत्राधिकारी नगर पियूष सिंह, परियोजना निदेशक डूडा सुधीर गिरि, जिला प्राबेशन अधिकारी अश्वनी कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी हर्ष_ मवार, नायब तहसीलदार सदर सुखबीर सिंह सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।