संदेश महल समाचार
समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा वीर सपूत राणा सांगा के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने पर श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने जबरदस्त आक्रोश जताया।सेना के पदाधिकारियों ने चांग गेट पर सांसद का पुतला जलाकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।इसके बाद सेना पदाधिकारी जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे,जहां उन्होंने राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा गया कि सपा सांसद रामजी लाल सुमन ने संसद में वीर शिरोमणि, हिंदू सूरज महाराणा सांगा के खिलाफ असत्य, आपत्तिजनक और अपमानजनक बयान दिया।यह बयान सिर्फ राजस्थान के गौरवशाली इतिहास का ही नहीं, बल्कि संपूर्ण राजपूत समाज और देशभक्तों की भावनाओं का भी घोर अपमान है।महाराणा सांगा का जीवन त्याग, बलिदान और मातृभूमि की रक्षा के लिए समर्पित रहा है।ऐसे वीर सपूत पर इस तरह की टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जा सकती।
राजपूत करणी सेना ने जोरदार मांग की
1. सांसद रामजी लाल सुमन की संसद सदस्यता तुरंत समाप्त की जाए।
2. देश के वीर सपूतों का अपमान करने के लिए उन पर कड़ी कार्यवाही हो।
3. भविष्य में कोई भी जनप्रतिनिधि इस प्रकार की भ्रामक और अपमानजनक टिप्पणी न करे, इसके लिए सख्त कानून बनाया जाए।
ज्ञापन देने वालों में उमरावसिंह राजपूत, मंगतसिंह,राहुलसिंह,प्रदीपसिंह,सुधीरसिंह तोमर,महेन्द्रसिंह शिशोदिया,रणजीतसिंह, हिममतसिंह,नितेश सौलंकी तथा कुलदीपसिंह रावत सहित कई अन्य लोग शामिल थे।