रिपोर्ट
संदीप कुमार तिवारी
वाराणसी मिर्जामुराद संदेश महल समाचार
क्षेत्र के खोचवां (रूपापुर) गांव स्थित जनता इंटर कालेज के सूर्या मैदान पर 25 दिसम्बर (शनिवार) से 3 जनवरी तक दस दिवसीय बाबू रामखेलावन सिंह स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।प्रतियोगिता में जिला स्तरीय 16 टीमें भाग लेंगी।प्रथम पुरस्कार 40 हजार नगद रुपया व ट्राफी तथा द्रितीय पुरस्कार 20 हजार नगद रुपया व ट्राफी रखा गया है।उक्त जानकारी आयोजन कमेटी के विधान सिंह व राजीव गौतम ने दी है।